Saturday, April 26, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : कलक्टर कार्यालय में सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित किया...

बीकानेर : कलक्टर कार्यालय में सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित किया काढ़ा व च्यवनप्राश अवलेह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर कार्यालय में सेवारत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सहायक कर्मचारियों को सोमवार को मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा एवं च्यवनप्राश अवलेह का वितरण किया गया।

मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस पैनडेमिक समय में भी जिला कलक्टर कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूरी मुस्तैदी और सेवा भाव से काम किया जा रहा है। ये किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। इसीलिए जिला कलक्टर कार्यालय, सहायक जिला कलक्टर कार्यालय (प्रशासन), सहायक जिला कलक्टर कार्यालय (शहर), जिला उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी एवं एसीएम कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को च्यवनप्राश व काढ़ा सीरप का वितरण मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के वैध प्रमोद भट्ट के निर्देशन में किया गया।

एडीएम बीआर धोजक को मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के सामाजिक सरोकारों के संबंध में जानकारी देते हुए मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित
एडीएम बीआर धोजक को मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के सामाजिक सरोकारों के संबंध में जानकारी देते हुए मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित

इस दौरान वार्ड पार्षद एडवोकेट सुशील सुथार, गिरिराज खैरीवाल, एडवोकेट विनोद जोशी, राजेश जोशी, गौरीशंकर जाजड़ा, रविराज सिरोही, हेमंत सेवग एवं हंसराज बिश्नोई व वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी ने इन सभी प्रशासनिक कार्यालयों के प्रत्येक कक्ष में जाकर काढ़ा व च्यवनप्राश का वितरण किया।

पुरोहित ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर नमित मेहता को ट्रस्ट में विराजित गणेशजी की प्रतिमा की तस्वीर भेंट कर की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर मेहता ने रसायनशाला की इस पहल की सराहना करते हुए रसायनशाला के प्रति आभार व्यक्त किया।

वैध प्रमोद भट्ट ने इस दौरान सभी को काढ़ा लेने की विधि समझाते हुए बताया कि सौ ग्राम गर्म पानी में दस ग्राम काढ़ा मिलाकर दो वक्त रोजाना लिए जाने से इम्यून सिस्टम दुरस्त रहता है। उन्होंने कहा कि च्यवनप्राश अवलेह दस ग्राम प्रतिदिन सुबह या रात को दूध के साथ लेना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular