Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : दाधीच व्यायामशाला ने मनाई अपनी 55वी वर्षगांठ

बीकानेर : दाधीच व्यायामशाला ने मनाई अपनी 55वी वर्षगांठ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दाधीच व्यायामशाला के 55 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में व्यायामशाला में इम्यूनिटी व स्वास्थ्य के लिए देशी व्यायाम जिसमें दंड ,गदा, मोगरी ,चकरी दंड बैठक जैसे कई आयामों को दोहरा कर युवाओं में जोश व स्फूर्ति का संचार किया गया।

व्यायामशाला के चरण तक मांगीलाल उस्ताद ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम वह कसरत के द्वारा आज विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस ने के लिए एक अच्छा सुद्रढ रास्ता है। इसी संदर्भ में पटेल नगर स्थित व्यायामशाला के सचिव जगन पूनिया ने बताया कि युवाओं को कुश्ती के दाव पेचो के बारे में जानकारी दी साथ ही पहलवान लक्ष्मण ने दंड बैठक की बारीकियों से युवाओं को रूबरू करवाया।

इसी संदर्भ में संरक्षक उस्ताद मांगीलाल जी पहलवान ने बताया कि इस वर्ष होने वाले कार्यक्रम में 35 युवाओं ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है इसी संदर्भ में पवन कुमार जोशी, रविंद्र आचार्य ,गोपाल आचार्य, राम कुमार भादाणी, लोकेश पारीक, शशिकांत, अश्वनी व्यास, वसीम ,सुमित तिवाडी, निखिल तिवाडी, सहित युवाओं ने कसरत का भी प्रदर्शन किया इसी संदर्भ में 30 किलो दूध से बना राबड़िये का प्रसाद भी वितरण किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular