Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : अपराधों पर लगे अंकुश, एसपी ने ली क्राइम मिटिंग, दिए...

बीकानेर : अपराधों पर लगे अंकुश, एसपी ने ली क्राइम मिटिंग, दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी पुलिस कर रही है। इसको लेकर शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जिला स्तर की क्राइम बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से जानकारी मांगी की किस क्षेत्रे में कैसे अपराध हो रहे हैं।

ताकि उसको आधार बनाकर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने अधीक्षक ने इसके लिए योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। खासकर मादक पदार्थ, बाइक चोरी, हथियार तस्करी, जिप्सम, हत्या, लूटपाट, डकैती सहित अपराधों पर के खिलाफ नकेल कसी जाएगी।

साइबर ठगी के खिलाफ जागरुकता…

पुलिस अधीक्षक ने साइबर ठगी से बचने के लिए थाना स्तर पर सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों के माध्यम से एवं स्कूलों एवं बीट स्तर पर शिविर लगाकर जागरुक किया जाएगा। इसके अलावा गंभीर प्रकृति के झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वालो के खिलाफ इस्तगासे पेश कर प्रभावी कार्रवाई करने, दीपावली पर्व को देखते हुए शहर में चोरों, नकबजनों, चैन स्नेचर, अवैध हथियार रखने वालों व बदमाश प्रवृति के ऐसे आरोपी जिनके खिलाफ आठ-दस या ज्यादा प्रकरण दर्ज है, ऐसे एक हजार अपराधियों को चिन्हित किया गया है, जो एचएस लायक है। उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular