








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में हथियारलैस बदमाशों के बढ़ते हौसले के बीच एक और वारदात सामने आई है। आपसी बोलचाल को लेकर एक युवक पर पिस्तौल तानकर धमकाने और मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, मुक्ताप्रसाद नगर निवासी सुशीला गोदारा पुत्री भरताराम गोदारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 जनवरी को उसका भतीजा मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कृष्णा पेट्रोल पंप के पास लक्की गहलोत उर्फ प्रभात गहलोत, किसन पंडित व दो अन्य जनों ने उसके भतीजे को रोक लिया और जान से मारने के इरादे से उस पर पिस्तौल तान दी और उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौच भी की।



