Thursday, May 15, 2025
HometrendingBikaner Crime : वृद्धा की आंखों में मिर्च डालकर गहने लूटे, नौकर...

Bikaner Crime : वृद्धा की आंखों में मिर्च डालकर गहने लूटे, नौकर फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com कोटगेट थाना क्षेत्र में रानीबाजार पुलिये के पास स्थित घर में काम करने वाले नौकर ने वृद्धा की आंखों में मिर्ची डालकर उसके सिर पर वार कर दिया और उसके गले में पहनी सोने की चेन, हाथों के कड़े व मोबाइल ले गया। पीड़िता के बेटे ऋत्विक सेठिया पुत्र चेतन प्रकाश सेठिया ने इस आशय का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया है।

परिवादी ने बिहार के नरहिया बाजार मधुबनी निवासी रणजीत यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार, गुरुवार सुबह उसकी माताजी अपने कमरे में थी। घर के शेष अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में थे। स्नानघर के नल से पानी नहीं आने पर वह नौकर रणजीत को साथ लेकर गई। तब नौकर रणजीत ने मौका पाकर महिला के सिर में लकड़ी से वार कर घायल कर दिया और उसके गले में पहनी सोने की चेन व हाथ का कड़ा व मोबाइल छीन कर भाग गया। वृद्धा के शोर मचाने पर परिजनों को घटना का पता चला। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular