








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोटगेट थाना क्षेत्र में जूनागढ के पास स्थित होटल मेट्रो पैलेस में खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर मैनेजर पर हमला करने, नगदी लूटने व धमकी देकर फरार होने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, होटल मेट्रो पैलेस के आदिल पुत्र लियाकतल अली निवासी सार्दुलगंज ने गांव आम्बासर निवासी कुलवीर सिंह, मनोज भापा, रोकी व 10-15 अन्य जने उसके होटल में आए और खाना-पीना किया। लेकिन, पैसे मांगने पर मैनेजर के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी धारदार हथियार से सिर पर हमला भी कर दिया जिससे सिर पर छह टांके भी आ गए। आरोपी मौके पर 55 हजार रुपए, सोने की चेन व अंगुठी भी लूट कर ले गए।





