








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के एक डॉक्टर के साथ भूखंड को लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर एक महिला सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, बीकानेर के हेतनगर निवासी डॉ. सीताराम गोठवाल पुत्र नेतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लूनकरणसर निवासी जुगल किशोर कोठारी, बबीता पत्नी बजरंग लाल कोठारी व रानीबाजार निवासी हैदर अली पुत्र अब्दुल मजीद ने जयपुर रोड पर वैष्णोधाम के सामने स्थित भूखंड के संबंध में फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ सदर शालिनी बजाज को सौंपी है।





