बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की प्रताप बस्ती में बुधवार रात दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर विवाद बढ गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इससे एक युवक के सिर पर छर्रे लग गए और वह घायल हो गया। उसका पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।
नयाशहर थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि इस वारदात में घायल हुए सलमान लोहार के बयान के आधार पर आरोपियों हैदर लोहार, वसमी, इमरान और अफरीदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाप्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं तथा आपसी विवाद को लेकर यह घटना हुई है।