Friday, December 13, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : रॉयल्‍टी नाके पर हुआ विवाद, रुपए और कागजात छीन...

बीकानेर क्राइम : रॉयल्‍टी नाके पर हुआ विवाद, रुपए और कागजात छीन ले गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र के हाडला से अक्‍कासर रोड के बीच रॉयल्‍टी नाके पर आपसी विवाद के बाद रॉयल्‍टी रसीद व रॉयल्‍टी कलेक्‍शन की राशि छीनने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, रॉयल्‍टी नाकेदार प्रदीप सिंह पुत्र समुन्‍द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामस्‍वरूप भादू, रामचंद्र भादू निवासी सैरूणा थाना क्षेत्र ने उसके साथ विवाद करते हुए रॉयल्‍टी रसीद व रॉयल्‍टी कलेक्‍शन की राशि 72 हजार 750 रुपए छीन कर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 382, 279, 427, 413 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल राजेश कुमार को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular