Bikaner Abhayindia.com सर्दी का दौर अभी शुरू होने के साथ ही चोरों ने बंद मकानों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी (एमडीवी) में चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड कर जेवरात, नगदी व घरेलू सामान चुरा लिए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलि ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी हुकम सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 नवम्बर को वह अपने गांव चले गए थे। पीछे से मकान बंद था। इस बीच, 15 नवम्बर को वापस घर आए तो ताले टूटे हुए मिले। अज्ञात चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व घरेलू सामान चुरा कर ले गए। मामले की जांच एसआई सुभाषचंद को सौंपी गई है।