








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर की जसरासर थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गत 25 नवंबर 2023 की शाम के समय मृतक महेन्द्र सारण व उसका मौसी का लडका मनोज गांव के सरपंच हरिराम की कैम्पर गाड़ी से मतदान कर अपने खेत जा रहे थे। जब ये बेरासर से सिंजगुरू रोड पर पहुंचे तो अभियुक्त मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल, लिछमणराम, सीताराम, जेठाराम, अखाराम, हडमान, पवन जाट निवासी बेरासर व मुकेश मेघवाल निवासी काकड़ा जो के पर गाड़़ी में सवार थे ने मृतक की गाड़ी के टक्कर मारकर महेन्द्र सारण व उसकी मौसी के लडक़े मनोज के साथ लाठियों लोहे की पाईपों व सरियों से मारपीट की। हमले में बुरी तरह से जख़्मी महेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं उसके पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया। दौराने इलाज महेन्द्र सारण की मृत्यु हो गई जिस पर जुर्म धारा 302 जोडी गई।
आपको बता दें कि मृतक के परिवार जनों ने तब मुल्जिमान की गिरफ्तारी को आंदोलन किया था इसके बाद समझाइश के उपरांत आंदोलन समाप्त हुआ। वहीं, प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों द्वारा दीपक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर के सुपुर्द किया गया।





