








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बीते दो महीनों में कोरोना हर तरफ अपने पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ-साथ इससे हो रही मौतें ज्यादा चिंताएं बढा रही है।

बीकानेर में कोरोना से अब तक 75 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें जुलाई में सबसे ज्यादा 31 मौतें हुई। यानि हर दिन एक मौत। इसी तरह अगस्त में भी कोरोना का कहर जारी है। चालू महीने के 25 दिनों में कोरोना से अब तक 29 मौतें हो चुकी है।

इससे पहले बीकानेर में अप्रेल में कोरोना का पहला मरीज सामने आया था। अप्रेल महीने के अंत तक 37 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए थे, वहीं एक मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद मई में 69 नए कोरोना मरीज सामने आए वहीं, तीन मरीजों की मौत हुई।
जून में 228 नए कोरोना मरीज सामने आए वहीं, इससे 11 मरीजों की मौत हो गई। अब जुलाई और अगस्त में न केवल पॉजीटिव मरीज बढ रहे हैं, बल्कि इससे होने वाली मौतों का आंकडा भी बढ रहा है।






