Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर निगम निगम में अब उठापटक का दौर, बिरदा के बाद हंसा...

बीकानेर निगम निगम में अब उठापटक का दौर, बिरदा के बाद हंसा मीणा का तबादला, शर्मा को मिला चार्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम में महापौर और अधिकारियों के बीच चल रहे घमासान के बीच अब उठापटक का दौर भी शुरू हो गया। एक विवाद के चलते आयुक्‍त गोपालराम बिरदा के तबादले के बाद अब सचिव हंसा मीणा का भी तबादला कर दिया गया है। हंसा को नगरपालिका राजलदेसर लगाया गया है। वहीं, बिरदा को हटाए जाने के बाद आयुक्‍त का अतिरिक्‍त चार्ज एमजीएसयू के रजिस्‍ट्रार अरुण प्रकाश शर्मा को सौंप दिया गया है।

आपको बता दें कि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और सचिव हंसा मीणा के बीच शनिवार को हुए हाईवोल्‍टेज ड्रामा हुआ। घटनाक्रम के अनुसार, महापौर शनिवार को निगम के दीनदयाल उपाध्याय सर्किल स्थित दक्षिण कार्यालय पहुंची व निगम सचिव हंसा मीणा के कक्ष में टेबल के दराजों के ताले तुड़वाकर उसमें रखी फाइलों व पट्टों को बाहर निकलवाया। महापौर के अनुसार, टेबलों पर भी 75 फाइलें रखी मिली। ताले तुड़वाने की कार्रवाई के दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उनके निजी सचिव अनंत पारीक, सहायक लेखाधिकारी सुमेर सिंह और वरिष्ठ लिपिक गणेशाराम कक्ष में मौजूद रहे। वहीं, महापौर के पति विक्रम सिंह राजपुरोहित कार्यालय परिसर में थे, लेकिन कक्ष के अंदर दाखिल नहीं हुए। महापौर के अनुसार, पट्टा फाइलों से संबंधित उन्हें शिकायत मिली थी। इसलिए फाइलों व पट्टों को बाहर निकलवाया गया है।

महापौर के अनुसार, उन्होंने सचिव को कई बार फोन किए, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। शुक्रवार को कार्यालय आदेश जारी कर सचिव को ताले में रखी फाइलें बताने को कहा था, लेकिन उन्होंने फाइलें उपलब्ध नहीं करवाई। केवल फाइलें ली हैं, बाकी किसी वस्तु को नहीं छुआ है। इस दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई। इधर, निगम सचिव हंसा मीणा ने महापौर व अन्य पर सरकारी पत्रावलियां व उनका निजी सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए बीछवाल थानाधिकारी को परिवाद भेजा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular