Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर Update : परकोटे में पसरते जा रहे कोरोना के पैर, आज...

बीकानेर Update : परकोटे में पसरते जा रहे कोरोना के पैर, आज इन चौक-मोहल्‍लों में सामने आए नए मरीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मंगलवार को रिकॉर्ड कोरोना मरीज सामने आए हैं। आज अब तक 107 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें बडी संख्‍या में शहर के परकोटा क्षेत्र के गली-मोहल्‍लों से मरीज आए है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा, एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ि‍लियाकत अली गौरी ने इसकी पुष्टि की है।

आज अभी जारी हुई सूची के अनुसार, परकोटा क्षेत्र के आचार्यों का चौक से 17 वर्षीय पुरुष, 39 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय पुरुष, भटठडों का चौक से 40 वर्षीय पुरुष, सिंगियों के चौक से 48 वर्षीय पुरुष और 27 वर्षीय महिला, बडा बाजार से 34 वर्षीय महिला, एलएनटी रोड पानी की टंकी के पास से 40 वर्षीय पुरुष है। मूंधडों का चौक से 42 वर्षीय पुरुष, 59 और 38 वर्षीय दो महिलाएं, कीकाणी व्‍यासों का चौक से 46 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवक, दुजारी गली से 38 वर्षीय पुरुष, लक्ष्‍मीनाथ मंदिर के पास 26 वर्षीय महिला, गोगागेट से 32 वर्षीय महिला पॉजीटिव आई है।

इसी तरह बिन्‍नाणी चौक से 59 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष, 58, 34, 30 वर्षीया महिलाएं, 5 व 3 साल की बालिकाएं, दम्‍माणी चौक से 58 वर्षीय पुरुष, मरुनायक चौक से 20 वर्षीय युवक, विश्‍वकर्मा गेट से 17 वर्षीय युवती और 42 वर्षीय पुरुष 25, 50 और 23 वर्षीय महिलाएं, बारह गुवाड से 20 व 23 वर्षीय युवतियां, जस्‍सूसर गेट से 32 वर्षीय पुरुष,  वर्षीय पुरुष, पुष्‍करणा स्‍टेडियम के पीछे से 51 वर्षीय पुरुष, पाटा गली पारीक चौक से 30 वर्षीय महिला और 23 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष, आचार्य घाटी 51 वर्षीय महिला कोरोना मरीज हैं। तेलीवाडा से 15 वर्षीय युवक, 8 वर्षीय बालिका, 25 वर्षीय महिला, गोगागेट से 22 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इससे पहले जारी सूची में बीकानेर के डागा गेस्‍ट हाउस, देशनोक, गोगागेट, गोपेश्‍वर बस्‍ती, लेडी एल्गिन स्‍कूल क्षेत्र, एलएनटी रोड बडा बाजार, लक्ष्‍मीनाथ मंदिर के पास, पाबू चौक गंगाशहर, तेलीवाडा स्‍कूल के पास से नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा मेजर पूर्णसिंह डेरे के पास, राणीसर बास, रामपुरा गली नंबर 18, सुभाषपुरा, सूरसागर, जयपुर रोड, पटेल नगर, गोपेश्‍वर बस्‍ती, विश्‍वकर्मा गेट क्षेत्र से सामने आए हैं।

इससे पहले 10 मरीज मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी से 6, नत्‍थूसर बास, पुरानी चुंगी चौकी, इंदिरा कॉलोनी, किकाणी व्‍यासों का चौक से एक-एक मरीज सामने आए थे।

बीकानेर में इन इलाकों से आए ये 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने

गहलोत ने दिखाई ताकत, पायलट, विश्‍वेन्‍द्र और मीणा से पद छीने

जयपुर। राजस्‍थान में पिछले पांच दिन से चल रहे सियासी ड्रामे के बीच आज कांग्रेस आलाकमान ने तीखा रुख दिखाते हुए सचिन पायलट से उपमुख्‍यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष तथा उनके समर्थक विश्‍वेन्‍द्र सिंह और रमेश मीणा से मंत्री पद छीन लिए हैं। इसकी घोषणा अभी-अभी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में कर दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले आज हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए विधायकों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि सभी विधायकों ने एकमत से कार्रवाई करने पर सहमति जताई। इसके पहले सीएम आवास पर सोमवार को दोपहर एक बजे विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मांग की गई थी कि बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बर्खास्त किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular