








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज अभी-अभी 55 और नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे पहले आज 37 और उसके बाद 12 नए कोरोना मरीज सामने आए थेे।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी 55 नए मरीज गणेश चौक इंदिरा कॉलोनी, सुदर्शना नगर पवनपुरी, रामपुरा गली नंबर एक, सुभाषपुरा, मुक्ताप्रसाद नगर, संस्क्रत कॉलेज के पास रानीबाजार, दुर्गा माता मंदिर के पास केजी कॉम्पलेक्स रानीबाजार, बारह गुवाड चौक, धरणीधर, प्रकाशचित्र के पीछे भैंरूजी गली, कोचरों का नाका गिरानी सुनारों का मोहल्ला, खडगावतों का मोहल्ला, त्यागी वाटिका के पास, गोलछा मोहल्ला, छींपों का मोहल्ला गंगाशहर रोड, जोशीवाडा, जस्सूसर गेट के बाहर, नत्थूसर गेट के बाहर, सर्वोदय बस्ती, चुंगी चौकी, उदयरामसर, शीतला गेट, शिवबाडी, रानीबाजार, शिव कॉलोनी, रतन सागर कुआं, वार्ड नंबर 27 नोखा, एमडीवी नगर, पुष्करणा स्कूल के पास, सार्दुलगंज, चाणक्य नगर, भगवानपुरा, आरकेपुरम, ईदगाह के अंदर, धर्मनगर, तौलियासर भैंरूजी गली, यश बैंक रानीबाजार क्षेत्र से सामने आए हैं।
इससे पहले आज 37 नए कोरोना मरीज मरुनायक चौक महात्मा प्रोल, बेनीसर बारी रामदेव मंदिर, काशनदी बारह गुवाड, महावीर मंदिर आचार्य चौक, बीकाजी टेकरी के पास, आचार्य चौक सुराणा मोहल्ला, हमालों की बारी छींपों का मोहल्ला, रत्ताणी व्यासों का चौक, मरोठी सेठिया मोहल्ला, कीकाणी व्यास चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, धर्मनगर दवार, नत्थूसर बास, नयाशहर थाने के पीछे भैंरूजी चौकी के पास, ईदगाह बारी के बाहर, नत्थूसर बास, साले की होली, लखोटिया का चौक, डिफेंस कॉलोनी, पुराना रोशनीघर चौराहा, बिन्नाणी चौक, खेतेश्वर बास, भुटटो का बास, रामगढ सीकर, राजनगर, पवनपुरी क्षेत्र से सामने आए हैं।





