Friday, November 15, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को...

बीकानेर : कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जस्सूसर गेट स्थित सेटेलाइट अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को मौके पर बुलाकर समस्याओं से अवगत करवाया। इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, आन्नद सिंह सोढा, वसीम खिलजी, प्रफुल हटीला शामिल थे। जब प्रतिनिधिल मंडल अस्पताल पहुंचा तो मौके पर समस्या को सुनने व जानने वाला कोई नहीं मिला।

इस पर प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एचएस कुमार को मौके पर बुलाया और समस्या से अवगत करवाया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि यह जिला अस्पताल शहर के बीचों-बीच होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज आते है। लेकिन यहां डॉक्टर्स की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को मजबूरन पीबीएम अस्पताल जाना पड़ रहा है।

बीकानेर : सर्दी के साथ बढ़ने लगे इस रोग के मरीज, पीबीएम हॉस्पिटल…

आलम तो यह है कि अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सा अस्पताल में आती ही नहीं है अगर आती है तो महिने में दो-चार दिन इससे महिलाओं को मजबूरन पीबीएम या निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। वहीं सोनाग्राफी मशाीन पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी है जिसको लेकर कई बार अवगत करवाने के बाद भी इसको चालू करवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे मरीजों को महंगें दामों में बाहर से सोनाग्राफी करवानी पड़ती है। एक कंपनी द्वारा डाईलीससे की मशीन का एमयू हो रखा है लेकिन वो भी आज तक चालू नहीं हो पाई है। जिससे भी मरीजों को पीबीएम जाकर डायलिसिस करवाना पड़ रहा है।

इस पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के बीच वार्ता हुई। जिसमें डॉ. एचएस कुमार ने कहा कि महिला चिकित्सक को रोजाना आने के लिए पाबंद कर दिया जायेगा व सोनाग्राफी मशीन के लिए सीएमएचओ को कह दिया है दो तीन दिनों में शुरू हो जायेगी। डॉ. कुमार ने बताया कि डायलिसिस करने वाली कंपनी को नोटिस देकर जानकारी ली जायेगी कि ये अब तक चालू क्यों नहीं हुई है और इसे जल्द ही शुरु करे।

निकाय चुनावों की थकावट से नहीं उबरी भाजपा-कांग्रेस, सिर पर आए पंचायत चुनाव

बेटियों से जघन्यता बर्दाश्त नहीं, बीकानेर में भी आक्रोश

बीकानेर : पंचायत चुनावों में नशे का ये खेप खपाने के लिए सक्रिय हुआ नेटवर्क

बीकानेर : बीटीयू में इसी सत्र से शुरू होंगे ये नए डिप्‍लोमा…

पोटाश, सोडियम और लिथियम से ऐसे बदलेगी बीकानेर की तकदीर!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular