बीकानेर Abhayindia.com सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर पर हुए हमले की भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने निंदा की है। शेखावत ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। उन्होंने सोमवार यहां जारी एक बयान में कहा है कि किसानों के नाम पर असामाजिक तत्व किसान आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को हिंसक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शेखावत ने कहा है कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हक सबको है और लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किए जा सकते हैं , लेकिन लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
शेखावत ने कांग्रेस सरकार के लॉ एंड ऑर्डर को विफल बताते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस तरह जनप्रतिनिधियों के साथ अपमान की घटनाओं पर पुलिस का मूकदर्शक बना रहना सरकार की मिलीभगत को प्रदर्शित करता है। पदमपुर में भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और महिला विधायक संतोष बावरी के साथ भी इसी तरह की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, बावजूद इसके राजस्थान पुलिस असामाजिक तत्वों को मदद पहुंचाने में जुटी है।
सकारात्मक पहल : सरकारी स्कूल के लिए दान की एक करोड़ की भूमि, लालास गांव में भामाशाह की दरियादिली
बीकानेर Abhayindia.com सरकारी अंग्रेजी विद्यालयों को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। एक तरफ शिक्षा विभाग प्रदेशभर में ऐसे स्कूल खोल रहा है। वहीं नावां के लालास गांव में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए गांव के भामाशाह जवाहर नेतड़ ने पहल की है। उन्होंने सोमवार को स्कूल के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की भूमि दान कर दी।
जिसकी रजिस्ट्री सोमवार को तहसील कार्यालय नावां में तहसीलदार गुरु प्रसाद तंवर द्वारा प्रधानाचार्य,(सुलेखा स्वामी) महात्मा गांधी स्कूल लालास के नाम अपने कार्यालय में प्राथमिकता क्रम में की गई। इस अवसर पर भूमि दानदाता जवाहर नेतड, स्कूल प्रधानाचार्य सुलेखा स्वामी, ग्राम सरपंच त्रिलोक, भू निरीक्षक लक्ष्मण राम लोरा, गंगा राम डूडी, नानू राम बुरड़क, एडवोकेट सुरेन्द्र सेवर, कम्प्यूटर शिक्षक सुनील सैनी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। विद्यालय भामाशाह प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक उम्मेद सिंह धायल ने बताया की जल्द ही विद्यालय भवन की नींव उप मुख्य सचेतक व नावां विधायक महेन्द्र चौधरी रखेंगे।
कोरोना : बीकानेर में सोमवार को रही राहत, शून्य रही रिपोर्ट…
बीकानेर Abhayindia.com जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर राहत रही। एक भी नया मरीज सामने नहीं आया, हलांकि अभी 16 एक्टिव केस जिले में है। इस स्थिति में सावधानी बरतनी जरूरी है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार सोमवार को 705 सेम्पल हुए थे, इसमें कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट शून्य रही।
26 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 705
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 16
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 16
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००
शिक्षा : शिक्षकों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान, इस संगठन ने रखी बात…
बीकानेर Abhayindia.com शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अर्से से नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) लगातार मांग उठाता आ रहा है। सोमवार को संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक पित्तराम सिंह से वार्ता की। साथ ही समस्याओं का ज्ञापन उन्हें सौंपा।
इसके जरिए संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्णय की अनु पालना में ग्रीष्मावकाश के वेतन का भुगतान किया जाए, नियुक्ति तिथि से समस्त परीलाभ दिए जाए, प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय की रिव्यू डीपीसी करने, द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की राज्यस्तरीय वरिष्ठता सूची में योग्यता दर्ज करने, बाहरी राज्यों से अर्जित दस्तावेजों का सत्यापन करवाने का मार्गदर्शन देने, व्याख्याताओं के एसीपी प्रकरण का निस्तारण करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के असाधारण अवकाश स्वीकृत करने सहित मांगे रखी। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य, बीकानेर जिलाध्यक्ष आनंद पारीक,जिला मंत्री गोविन्द भार्गव, जालौर से हरचंद राम बिश्नोई, मालाराम बिश्नोई, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कड़वासरा आदि शामिल हुए।
बीकानेर : सरकारी स्कूल में भेंट किए कूलर, समाजसेवी सुरेन्द्र कोचर की पहल..
बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कोचर ने सोमवार को अपनी पुत्री लब्धि के चोथे जन्म दिवस पर अनुठी पहल की। उन्होंने कोचरों के चौक में स्थित राजकीय गोपालदास बजाज माध्यमिक विद्यालय में तीन कूलर व एक प्रिंटर कम फोटो स्टेट मशीन भेंट की। साथ ही एक माइक सेट व एम्पलीफायर भी शाला परिवार को भेंट किया गया। इस दौरान दानदाता कमलचंद बोथरा,राहुल बोथरा,कमल चन्द सेठिया,मनीष कुमार सेठिया मौजूद रहे। कोचर ने बताया कि दो कूलर कमलचंद राहुल बोथरा परिवार एवं एक कूलर कमलचंद,मनीष कुमार सेठिया परिवार की ओर से दिया गया। अन्य सामान फतेहचंद प्रदीप कोचर फर्म की ओर से दिए गए हैं।
बीकानेर : सावन के पहले सोमवार पर हुआ भगवान शिव का पूजन, ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक
बीकानेर Abhayindia.com सावन माह के पहले सोमवार पर शहर के शिवालयों में भक्ति की सरिता बही। कोरोना महामारी के चलते सामूहिक पूजन आयोजन नहीं हुए। लेकिन श्रद्धालुओं ने अपने घरों में ही भगवान भोलनाथ का अभिषेक पूजन किया। वहीं शहर के शिव मंदिरों में मुख्य पुजारियों ने पूजा-अर्चना कर शृंगार किया। भगवान शंकर का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक हुआ। शृंगार के बाद आरती की गई।
रंगोलाई में डॉ.कल्ला ने किया पूजन…
ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने सोमवार को रंगोलाई महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया, विश्व मंगल की कामना के साथ शंकर भगवान का पूजन किया। ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन रंगोलाई महादेव मंदिर में गणेश पूजन के साथ साथ अमृत रूद्राभिषेक भी किया। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्री पाठ किया। इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का महीना है। इस दौरान शिव आराधना करने से मनुष्य के सारे पाप दूर होते हैं। रुद्राभिषेक के अंत में उन्होंने सभी के सुखी, निरोगी और दीर्घायु होने के साथ विश्व के मंगल की कामना की।
रोडवेज : आंदोलन की राह पर कर्मचारी, सेवानिवृतों को पेंशन की टेंशन, समय पर नहीं मिलता वेतन
बीकानेर.जयपुरAbhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम(रोडवेज) के कार्मिक आंदोलन की राह पर उतर आए हैं। इसमें सेवानिवृत्त कार्मिकों को समय पर पेंशन नहीं मिलने और सेवारत कार्मिकों को समय पर वेतन नहीं मिलने से रोष है। लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को प्रदेशभर में दोपहर 1 से 2 बजे तक विरोध प्रदर्शन किए। बीकानेर में केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर प्रदर्शन किया गया। वहीं राजधानी में सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया। रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन की रणनीति निर्धारित कर विरोध प्रदर्शन की घोषणा भी की है। इसमें अगस्त से अक्टूबर तक यह क्रम चलेगा। इसी बीच 27 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल की घोषणा भी की गई है।
कार्मिकों को है यह मलाल…
कर्मचारियों ने रोष जताते हुए कहा कि जुलाई खत्म होने वाला, राज्य कर्मचारियों को तो इस माह का वेतन भी एक तारीख को मिल जाएगा, लेकिन रोडवेज कार्मिक अभी जून के वेतन का भी इंतजार कर रहे हैं। वहीं सेवानिवृतों को तो अभी पेंशन भी नहीं मिली है। ऐसे में परिवार का गुजर-बसर मुश्किल भरा हो गया है। प्रदेश में रोडवेज से सेवानिवृत करीब चार हजार कार्मिकों को अभी तक परिलाभ नहीं मिले। तीन अगस्त को जयपुर में संयुक्त मोर्चा
चलेगा आंदोलन…
संयुक्त मोर्चा के गिरधारी लाल के अनुसार रोडवेज कार्मिकों का आंदोलन के क्रम में 17 व 18 अगस्त को सभी आगारों पर दोपहर में एक घंटे का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 25 व 26 अगस्त को सभी इकाइयों में धरने प्रदर्शन होंगे। जयपुर में सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर सामूहिक धरना दिया जाएगा। वहीं 1 सितंबर से 30 सितंबर तक संयुक्त मोर्चे के घटक श्रमिक संगठनों की सभाए होगी। प्रदर्शन भी किए जाएंगे।
बीकानेर Abhayindia.com भीनासर स्थित मुरली मनोहर धोरा परिसर में सेवा संस्थान के सघन पौधारोपण अभियान की शुरूआत सोमवार को ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और जिला कलक्टर नमित मेहता ने की। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुरली मनोहर धोरा, स्वामी रामसुखदास महाराज की तपोभूमि है। यह जन-जन की आस्था का केंद्र है। सेवा संस्थान द्वारा यहां पौधरोपण और इनकी देखभाल का बीडा उठाना सराहनीय है। डॉ.कल्ला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए एवं इसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा पेड़-पौधे ऑक्सीजन के महत्वपूर्ण स्त्रोत हैं। इसको देखते हुए ऐसे कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भागीदारी निभाएं। डॉ. कल्ला ने कहा कि कोविड काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से बेहतरीन प्रबन्धन किया गया, जिसकी बदौलत किसी को अनावश्यक परेशानी नहीं हुई। अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं में इजाफा हुआ।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। घर-घर औषधि अभियान के तहत औषधीय महत्व के पौधे आमजन तक पहुंचाए जा रहे हैं। ऐसे अभियानों में स्वंयसेवी संस्थाओं का योगदान अनुकरणीय एवं दूसरों के लिए प्रेरणादाई है।
सेवा संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण कल्ला ने बताया कि अगले दो वर्षों में संस्था की ओर से मुरली मनोहर धोरा परिसर में दस हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने संस्था की ओर से कोरोना काल के दौरान सामाजिक सरोकार के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, किशन महाराज, श्यामसुंदर महाराज, अजय सेठिया, बसन्त डागा, अभिषेक गहलोत, योगेश गहलोत, मोनू मारू, रिद्धकरण सेठिया, ललित दफ्तरी, महेंद्र बोथरा, हेमन्त यादव, प्रकाश पुगलिया, श्रीराम सियाग, हजारी देवड़ा, सोहन लाल चौधरी, दिलीप बांठिया, मनीष जोशी, नरसिंह मिमानी, धर्मवीर नाहटा, नरेश चुग, बंशीलाल तंवर, विक्की चड्डा, संजय चौधरी, किशन सांखला मौजूद रहे। संचालन शिव गहलोत ने किया। बद्री गहलोत ने आभार जताया।