








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि सुजानदेसर में जो पानी भर जाता है, उसके स्थाई समाधान को तलाशने का कार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर और छात्रों की टीम द्वारा खोजा जाएगा, ताकि यहाँ पानी एकत्रित न हो। गौतम ने मंगलवार को चांदरतन बाग और उसके पास बने न्यास की ट्रीटमेंट प्लांट सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद यह बात कही।
गौतम ने कहा कि यहाँ जो पानी एकत्रित हो रहा है, इस पानी का बेहतर उपयोग हो, इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ-साथ किसी कंसल्टेंसी के द्वारा भी एक कार्ययोजना शीघ्र बने, इसके लिए नगर विकास न्यास कंसल्टेंसी कंपनी को हायर करने के लिए टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर दें। उन्होंने कहा कि गंगाशहर में नगर विकास न्यास द्वारा बने पंपिंग स्टेशन की ऑपरेटिंग अब तक न्यास द्वारा ही की जा रही थी। इस पंपिंग स्टेशन को अब नगर निगम को हस्तांरित किया जाए। इसके लिए आयुक्त, नगर निगम व सचिव, नगर विकास न्यास आपस में मीटिंग कर हस्तांतरण की कार्यवाही शीघ्र करें।
मौसम अलर्ट : राजस्थान में छूट रही धूजणी, अगले 24 घंटों में…
बीकानेर : भाजपा नेता दीपक पारीक को धमकी का मामला थाने में दर्ज
जिला कलक्टर ने सुजानदेसर के भरे हुए पानी, पंपिंग स्टेशन सहित आसपास पड़ी खुली जमीन को देखा तथा वहाँ के नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर यहाँ खुली पड़ी भूमि पर ट्रीटमेंट के पानी के माध्यम से घास या अन्य सामग्री की खेती की जाए, तो इसकी क्या संभावना रहेगी। कुछ नागरिकों का मानना था कि अगर यह व्यवस्था की जाती है, तो आसपास के जो पशु हैं, उन्हें चारा भी मिल सकता है और पानी से हो रही परेशानी से निजात मिल सकती है। इस दौरान न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, त्रिलोकी कल्ला सहित न्यास और आरयूआईडीपी के अभियन्ता भी साथ थे।
बीकानेर : लापरवाही ठेकेदार की, भुगत रही पूरी कॉलोनी, चार दिन से ….





