Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : सर्दी के तेवर सख्‍त है, लेकिन जोश भी हाई है...

बीकानेर : सर्दी के तेवर सख्‍त है, लेकिन जोश भी हाई है…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर सहित जिले में शीतलहर का प्रकोप कायम है, कंपकंपा देने वाली सर्दी ने पिछले सात साल का रिकार्ड तोड़ दिया। शनिवार सुबह 5 डिग्री तापमान होने से पिछले सात साल का रिकार्ड टूटने के साथ ही सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया। गनीमत रही कि दिन में धूप निकल आई, जिससे सर्दी से कुछ समय के लिए राहत मिली, लेकिन शाम होते ही सर्दी के तेवर सख्‍त हो गए। इसके बाद भी बाजारों में लोगों का जोश हाई रहा, खासतौर से गर्मा-गर्म घेवर, हलवे सरीखी मिठाई और गर्मा-गर्म पकौडे खाने के लिए लोग बाजार के लिए निकल पडे।

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और भी अधिक गिरावट आ सकती है। ऐसे में फसलों को पाले का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि शीतलहर के चलते फसल के पौधों पर हल्की बूंदे जम जाती हैं, जिससे उनमें कालापन आने के साथ ही पौधों का विकास भी वहीं रुक जाता है।

बीकानेर : पंचायती चुनावों को लेकर चौपालों में चर्चाओं का बाजार गर्म

हृदय व श्वांस रोगियों को खतरा

डॉक्टर का कहना है कि इन दिनों पड़ रही सर्दी में हृदय रोगियों के साथ-साथ श्वांस के रोगी विशेष सावधानी बरतें तथा सर्द हवाओं में न निकलें। यदि किसी कारणवश निकलना भी पड़े तो अपने शरीर को पूरी तरह से ढांक कर ही निकलें, लेकिन प्रयास करें कि वे रजाई व गर्म कपड़ों से बाहर ही न निकलें।

बीकानेर : देश का माहौल बिगाडऩे में जुटी है कांग्रेस- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पाकिस्तान की…

बीकानेर : सीवरेज के कार्य पर किसी की नहीं है नज़र, सड़के हुई खोखली, बस धंसी

बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा को इसलिए ले गई पंजाब पुलिस…

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अबरार पंवार का कहना है कि अधिक सर्दी के बीच जब ठंडक शरीर के खुले हिस्से में लगती है तो संचालित होने वाला खून गाढ़ा हो जाता है , जिससे हार्ट अटैक का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है। यदि युवा उम्र में अटैक आ रहा है तो उसमें भी कहीं न कहीं सर्दी का असर ही कहा जा सकता है। इसलिए हृदय रोगी विशेष सावधानी बरतें।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular