Friday, March 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : बंद मकान में चोरों की सैंधमारी, लाखों का सामान...

बीकानेर : बंद मकान में चोरों की सैंधमारी, लाखों का सामान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुलिस गश्त को चुनौति देकर शहर में धमचक मचा रहे चोरों ने जय नारायण व्यास कॉलोनी के एक मकान में सैंधमारी कर लाखों का सामान समेट ले गये। जानकारी के अनुसार  मकान के लोग किसी परिजन का ईलाज कराने जयपुर गये हुए थे।।

पीछे से रात्रि के समय में ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। सुबह पीडि़त परिवार के पड़ोसी ने टूटे तालों को देखकर परिवादी को फोन पर घटना बताई। इस संबंध में परिवादी सुदर्शना नगर निवासी विजय कुमार पुत्र मालुराम अरोड़ा ने पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

बीकानेर में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिये सख्ती, कारावास-जुर्माना …

बीकानेर बॉर्डर पर घुसपैठ की आंशका, बढ़ाई जाएगी चौकसी

बीकानेर महापौर चुनाव : भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ऐसे झोंकी ताकत…

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 15 नवम्बर को वह इलाज के लिए पूरे परिवार के साथ जयपुर गया था। 21 नवम्बर की रात को अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और 40 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण सहित कीमती सामान चुराकर ले गए। 22 नवम्बर को परिवादी के पड़ोसी शंकरलाल ने परिवादी को फोन पर उसके मकान के टूटे हुए तालों के बारे में जानकारी दी।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular