Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : नेटवर्क में बीएसएनएल अव्वल, सम्मेलन में बोले सीजीएम, देखें वीडियो...

बीकानेर : नेटवर्क में बीएसएनएल अव्वल, सम्मेलन में बोले सीजीएम, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.comबीएसएनएल अधिकारी वर्ग की संचार निगम अधिकारी यूनियन(एसएनईए) का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को गंगानगर रोड स्थित शगुन पैलेस में शुरू हुआ।

बीएसएनएल गांव-गांव में उपभोक्ताओं को देगा सुविधाएं, बता रहे हैं सीजीएम संदीप गोविल
Attachments area

Preview YouTube video बीएसएनएल गांव-गांव में उपभोक्ताओं को देगा सुविधाएं, बता रहे हैं सीजीएम संदीप गोविल…

इस अवसर पर एक खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसका विषय बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति और सेवाओं मे सुधार रखा गया था। इसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम मेंअतिथि के रूप में शामिल हुई नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि बीएसएनएल की जड़े आज भी हर परिवार मे जमी हुई है। पहले टेलिफोन संयुक्त परिवार की निशानी हुआ करते थे आज भी आमजन मे बीएसएनएल के प्रति गहरा विश्वास है।

राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल जयपुर के मुख्य महाप्रबन्धक संदीप गोविल ने अपने कहा कि जयपुर व जोधपुर मे ट्राई, नई दिल्ली की ओर से कराए गए संवेक्षण में नेटवर्क उपलब्धि में बीएसएनल अन्य कम्पनियों के मुकाबले प्रथम स्थान पर रहा है, साथ ही हर माह राजस्थान में बीएसएनएल मोबाईल उपभोक्ताओं की संख्या मे काफी बढ़ोतरी हो रही है, जो कि बीएसएनएल की सेवाओ के प्रति आमजन का विश्वास है। गोविल ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से सभी मुद्दों को हल करेगें जो कि विकास पर असर डालते है। उन्होने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन की तरफ से कोई भी मुद्दे बीएसएनएल हित में उनके ध्यान में लाए जाएगे उन पर कारवाई कर समाधान निकाला जाएगा।

बीकानेर बीए महाप्रबन्धक एन.राम ने कहा कि बीकानेर के कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम भावना के कारण राजस्थान में पहले पीडीओ वाईफाई सेवा की शुरुआत बीकानेर में ही की गई है। बीकानेर में फाईबर के प्रति उपभोक्ताओ में अच्छा रुझान मिल रहा है। सम्मेलन को एसएनईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.ए.खान, महासचिव के.सेबस्टीन, परिमण्डल अध्यक्ष महाजन, एसएनईए के परिमण्डल सचिव सुशील कुमार,बीएसएनएलईयू राजस्थान दूंरसचार परिमण्डल के कमल सिंह गोहिल समेत कई पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया और सभी एक स्वर में बीएसएनएल के उत्थान की बात कही। इस अधिवेशन मे प्रदेश भर से आए सभी जिला सचिव और सदस्यों, पदाधिकारियों और अधिकारियों ने भागीदारी निभा रहे हैं।

जिला सचिव महेश व्यास ने अधीवेशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन के दूसरे दिन १२ नवंबर को सभी जिलो के जिला सचिव अपने -अपने जिलो की रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे। राज्य कार्यकरिणी अपने कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत करेंगे और नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

कोरोना कर्मवीरों का सम्मान…


सम्मेलन के दौरान ही एसोसिएशन की ओर से कोरोना कर्मवीरों के रूप में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, त्रिलोक सिंह, ताहिर हुसैन, साहिल सहित सदस्यों का सम्मान किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप 21 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया। संस्था के राजकुमार खडग़ावत ने बताया इस राशि से ट्रोमा सेन्टर में मरीजों और परिजनों के बैठने के लिए कुर्सियां लगवाई जाएगी।

सींथल में हाई स्पीड फाईबर सेवा शुरू

अधिवेशन के दौरान ही नापासर के सींथल गांव में आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बीएसएनएल की हाई स्पीड फाईबर सेवा का शुभारम्भ राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल जयपुर के मुख्य महाप्रबन्धक संदीप गोविल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इस सेवा के लिए मुख्य मशीनरी की लागत एसएनईए यूनियन की ओर से वहन की गई है। इस सेवा के आरम्भ होने पर इस क्षेत्र के सात-आठ गांवो के लोगोको हाई स्पीड फाईबर सेवा मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular