Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरहकदारी के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में बढ़ी टकराहट, उतर गए...

हकदारी के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में बढ़ी टकराहट, उतर गए सड़क पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में व्यापारियों के बड़े संगठन ‘बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल’ को लेकर बनी दो कार्यकारिणियों के बीच टकराहट अब चरम पर पहुंच गया है। मंडल के ऑफिस सहित अन्य कई मुद्दों पर चल रही जद्दोजहद के बीच एक पक्ष के व्यापारी शुक्रवार को सड़क पर उतरे आए। इस पक्ष की कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय पर हकदारी दिलाने की मांग को कलक्ट्री परिसर में मानव शृंखला बनाकर शक्ति प्रदर्शन किया।

इसके बाद मंडल कार्यालय का घेराव किया गया। कलक्ट्री पर मानव शृंखला बनाने के लिये पहुंचे व्यापारियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि रघुराज सिंह की अगुवाई में बनी बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की कार्यकारिणी फर्जी है, जिसने मंडल कार्यालय में अनाधिकृत कब्जा कर रखा है, इसलिए हमें कार्यालय का कब्जा दिलाया जाए तथा फर्जी कार्यकारिणी को निरस्त किया जाए। ज्ञापन में प्रशासन को यह भी आगाह किया है कि तथाकथित फर्जी कार्यकारिणी के साथ किसी भी तरह का सरोकार रखा गया तो वह गैर कानूनी व अन्यायपूर्ण होगा और इसे लेकर प्रदेशव्यापी स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।

मानव शृंखला बनाने वाले व्यापारियों में डी. पी. पचीासिया, के. के. मेहता, वीरेन्द्र किराडू, महावीर पुरोहित, अब्दुल मजीद खोखर, गुलाब गहलोत, सुशील बंसल, राजकरण पुगलिया, नरेश मित्तल, समुद्रसिंह राठौड़, कमल सुराना, दीपक राठी, जयनारायण गोयल, विजय कोचर, आज्ञाराम पेड़ीवाल, किशन लोहिया, मदनगोपाल पुरोहित, जयदयाल डूडी, पवन किशोर चांडक, चम्पालाल गेदर, पवन बोहरा, संजय सांड, शिवसिंह चिराणा, मदनलाल सेवग के अलावा जैन मार्केट व्यापार मंडल, बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर फायरवक्र्स एसोसिएशन, बीकानेर जिला ग्रामोद्योग संघ, खजांची मार्केट एसोसिएशन, बीकानेर रेडीमेड एवं होजयरी एसोसिएशन, बीकानेर किराणा सुपारी मर्चेंट एसोसिएशन, कोटगेट व्यापार मंडल, बीकानेर जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन, बीछवाल उद्योग संघ, कच्ची आढ़त व्यापार संघ, बीकानेर जिला टैंट व्यवसायी संघ, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन, बीकानेर ऑटोमोबाइल्स मर्चेंट एसोसिएशन, बीकानेर अनाज कमेटी, नोखा उद्योग रीको संघ, बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ, बीकानेर खाद बीज एसोसिएशन, पापड़-भुजिया एसोसिएशन, बीकानेर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।

घर सा अहसास कराता है सीएम राजे का लग्जरी रथ, जानिये विशेषताएं…

गौरव यात्रा में लग रहा सरकारी धन, हाईकोर्ट ने सरकार-भाजपा को थमाए नोटिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular