







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में फरारी काटने के लिए किराये पर मकान की तलाश में घूम रहे हरियाणा में वांछित दो आरोपियों को किया गजनेर और नाल थाना पुलिस ने डिटेन करते हुए उसे जींद हरियाणा की टीम को सुपुर्द कर दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार, गजनेर थाने के कांस्टेबल रामनारायण को सूचना मिली कि गाँव गजनेर में दो संदिग्ध व्यक्ति जो बाहरी राज्य के व अपराधी प्रतीत हो रहे हैं और दोनों कार लेकर गाँव गजनेर में फरारी काटने के लिए मकान किराये की तलाश में घूम रहे है। इस इत्तला पर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मय जाब्ता के रवाना होकर गाँव गजनेर से संदिग्ध से बारुराम पुत्र बिरदीचंद जाति ब्रहाम्ण उम्र 28 साल निवासी मैन रजवाह अजमेर बस्ती रोहतक रोङ जींद पुलिस थाना जींद हरियाणा को डिटेन किया गया व दूसरा आरोपी के कार लेकर भाग जाने पर जरिये कण्ट्रोल रुम बीकानेर के नाकाबंदी करवाई गई जिस पर पुलिस थाना नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह पुलिस निरीक्षक मय जाब्ता के द्वारा दुसरे आरोपी टिंकु उर्फ जितेन्द्र निवासी मैन रजवाह अजमेर बस्ती रोहतक रोङ जींद पुलिस थाना जींद हरियाणा को डिटेन किया गया तथा कार HR 31 R 4098 को बरामद किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ जींद हरियाणा में 10-10 मुकदमे पहले से दर्ज है जो मारपीट, फिरौती, जुआ–सट्टा के हैं। उक्त दोनों आरोपियों को CIA टीम जिला जींद हरियाणा के सुपुर्द किया गया है।
कार्यवाही करने वाली टीम…
1. धर्मेन्द्र सिह उनि थानाधिकारी पीएस गजनेर
2.विक्रमसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नाल
3. हंसराज उनि पुलिस थाना नाल
4. शारदा उनि (प्रोबेशनर
5. राजेश कुमार हैड कानि 174
6. श्रवणराम हैडकानि. पीएस नाल
7. पवन कुमार कानि 988 पीएस गजनेर
8. जोगाराम कानि. 735 पीएस गजनेर
9. विकाश कानि 1061 पीएस गजनेर
10. दिनेश कानि. पीएस नाल
विशेष भूमिका : रामनारायण कानि. 318 बीट कानि. गजनेर पीएस गजनेर



