बीकानेर abhayindia.com श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में दिनांक 28.12.2019 से 29.12.2019 तक आयोजित होने वाले ’’सवा लाख हनुमान-चालीसा पाठ’ के बैनर का विमेाचन शिवबाडी मंदिर परिसर में शिवबाडी मठ के अधिष्ठाता संवित सोमगिरी जी महाराज के कर कमलों से किया गया।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि विमोचन समारोह के दौरान समिति के कार्यकर्ताओं ने झंडे लहराते हुए हर-हर महादेव, पूनरासर बाबे की जय से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। इस कार्यक्रम में समिति के सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, मनोज सेवग, हरी सोनी, महेन्द्र सोनी, शिवचंद तिवाडी, विजय बागडी, शिव प्रकाश सोनी, शिव शंकर कुशवाहा, ललित सोनी, राजेश छंगाणी, दयानिधि तिवाड़ी, शशि कुमार दरगड, राधेश्याम अग्रवाल, विनोद महात्मा, प्रकाशवीर सोनी तथा प्रहलाद अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कड़कड़ाती ठंड में भी डटे रहे स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षार्थी, तीन मंत्रियों…
इस अवसर पर संवित सोमगिरी महाराज बीकानेर की जनता से ’’सवा लाख हनुमान-चालीसा पाठ’ में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया। उन्होने हनुमान चालीसा को पूर्ण मन्त्र बताया।