Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर के तीरंदाजों ने पांच गोल्‍ड और एक सिल्‍वर मेडल जीते

बीकानेर के तीरंदाजों ने पांच गोल्‍ड और एक सिल्‍वर मेडल जीते

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  67वीं विद्यालय राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-17 SGFI टूर्नामेंट गुजरात में आयोजित हुई। जिसमें द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान की प्रांजल ठोलिया ने चार गोल्ड और कुमकुम ने एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर बीकानेर के साथ-साथ राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।

संस्था के अध्यक्ष व प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास, कोच अनिल चांगरा, हरदीप सिंह, रामनिवास चौधरी, भुवनेश ओझा, सुशील स्वामी, अजय ठोलिया, पवन गाट, दिनेश छींपा, मिथुन चांवरिया ने बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया। प्रशिक्षक गणेश लाल व्‍यास बताया कि संस्था के खिलाडियों की यह लगातार तीसरी जीत है। संस्था के सचिव राहुल व्यास ने बताया कि तीनों इवेंट में कुल 15 मेडल पर संस्था के खिलाडियों ने जीत हासिल की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular