Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : शहर में गंदगी का अलाम, निगम दे रही स्वच्छता का...

बीकानेर : शहर में गंदगी का अलाम, निगम दे रही स्वच्छता का संदेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शहर में गंदगी का आलाम है। तंग गलियों से मुख्य मार्गों तक में कचरा पसरा, तो नाले-नालियां उफान मार रही है। दूसरी ओर नगर निगम पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दे रहा है।


सुलभ शौचालयों पर वॉल पेंटिंग से दिया जा रहा स्वच्छता क संदेश।

जमीनी हकीकत में शहर में गली-नुक्कड़ पर ही स्वच्छता की हवा निकल जाती है। नारे, स्लोगन व गीत बस कहने भर के रह गए हैं, असल में तो गली-मोहल्ले में आने वाले सफाई कर्मी झाड़ू लगाकर कर ही खानापूर्ति कर रहे हैं, नालियों की सफाई का कहते ही जवाब मिलता है, साब! यह काम अलग कार्मिकों का है, वो कब आते हैं, उनका पता ही नहीं चलता।

नया शहर क्षेत्र में पुष्करणा मैदान के समीप ब्रजूभा गेट से बेसिक स्कूल ओर जाने वाला रास्ता एक बार फिर से दूषित पानी से दरिया बन गया है। समीप ही नाले की दीवार है, जो गंदगी से अटा है। राहगीरों के लिए निकलना दुभर हो रखा है। आसपास के निवासियों के लिए दूषित वातावरण में रहना मुश्किल हो रहा है। बिस्सा चौक क्षेत्र में नालियां ओवर फ्लो हो गई है, लेकिन सफाई कर्मी ना नुकर कर रहे हैं, लोगों को स्वंय ही नालियां निकालने के लिए पसीना बहना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular