Sunday, May 19, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : प्रतियोगी परीक्षा में अपना विजऩ बड़ा रखने का आव्हान 

बीकानेर : प्रतियोगी परीक्षा में अपना विजऩ बड़ा रखने का आव्हान 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रामपुरा स्थित भीम पाठशाला द्वारा आयोजित ‘एक कदम परिवर्तन की ओर’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में शामिल आईएएस मुकेश कड़ेला ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुवे कहा की जीवन में कठिनाईयां आयेगी लेकिन आपको अपना विजन बड़ा  रखना हैं। आर्थिक स्थिति कोई मायने नहीं रखती अगर आपके अन्दर कुछ अलग करने की ललक हैं तो।

उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी के साथ मेहनत करते हुवे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। संस्था के संयोजक राजेन्द्र पंवार ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भीम पाठशाला के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बताया कि जीके वर्ग की प्रतियोगिता में जाना सोलंकी प्रथम, संजय चौहान द्वितीय तथा रेखा पंवार तृतीय स्थान पर रही वहीं अंगे्रजी वर्ग में प्रथम विद्या मेहरा, द्वितीय संजय चौहान तथा महेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह गणित वर्ग में हेमराज प्रथम, रामकिशन द्वितीय एवं रामकिशन रोलान तृतीय स्थान पर रहे।

बीकानेरी पापड़ भी हुआ मिलावटखोरी का शिकार!

हिन्दी वर्ग की प्रतियोगिता में गौरीशंकर और रामकिशन बराबर रहे तथा विद्या मेहरा तीसरे नंबर पर रही। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को अतिथि प्रीतम कुमार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मदन मेघवाल ने संस्थान में छात्राओं की बढ़ती हुई भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम में महेन्द्र परिहार, भैराराम पंवार,  प्रीतम गंढ़ेर को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular