






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला आज भी जारी है। आज पहली रिपोर्ट में 26 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद 6 और नए मरीज सामने आए हैं। आज अभी तक कुल 32 मरीज रिपोर्ट हुए है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आए 6 मरीज बीकानेर के पवनपुरी, रोशनीघर चौराहा, 3rd RAC बीछवाल, धरणीधर, रथखाना कॉलोनी और बागड़ी चौक से सामने आए है।
पहली रिपोर्ट में आए 26 मरीज एमपी कॉलोनी, गंगाशहर, पवनपुरी, नोखा, नत्थूसर गेट, देशनोक, नत्थूसर, रानीबाजार, इंटर्न हॉस्टल, जेएनवीसी, यूजी गर्ल्स हॉस्टल, तेलीवाडा चौक, वाटिका कॉलोनी, तेलीवाडा, रथखाना कॉलोनी, वार्ड नंबर 12 जसरासर क्षेत्रों से आए थे।



