Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingबीकानेर : समंदसर में जारी हुए 352 पट्टे, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने...

बीकानेर : समंदसर में जारी हुए 352 पट्टे, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किया शिविर का अवलोकन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समंदसर में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी ने शिविर का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में मौजूद विभागों की स्टॉल और हैल्पडेक्स का निरीक्षण किया और विभागों को प्राप्त आवेदन के बारे में फीड बैक लिया। उन्होंने इस दौरान शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से बातचीत भी की।

उन्होंने इस अवसर पर पटवार घर का पट्टा पटवारी सीताराम को सौंपा। उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीणों से शिविरों का लाभ उठाने की बात कही। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने बताया कि शिविर में 352 पट्टे बने, 20 खाता विभाजन,105 जॉब कार्ड बनाए गए। रास्तों के 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जन्म के 102 तथा 10 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाएं गए। शिविर में पालनहार, विधवा पेंशन, बैंक खाता से संबंधित कार्य मौके पर ही किए गए। मिली आवासीय पट्टो की सौगात-प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत समन्दसर में आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल तथा उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर की उपस्थिति में पंचायती राज विभाग की ओर से प्री कैम्प लगाकर वर्षों से लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर ग्राम पंचायत द्वारा पुराने घरों का विनियमितिकरण कर भूखण्ड आवेदन की कार्यवाही की गई।

शिविर में 352 व्यक्तियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 22 परिवारों को आवासों की स्वीकृति दी गई। भू-अभिलेख निरीक्षक अशोक कुमार ने पत्रावली तैयार करवाकर विभाजन की कार्यवाही पूर्ण की। जिसमें 20 खाता विभाजन प्रस्ताव को स्वीकार कर कार्यवाही की गई और शुद्धि प्रकरण के 185 मामलों का निपटारा किया गया। आवासीय पट्टों के मिलने से लाभार्थियों के चेहरे खिल गए तथा उन्होंने प्रशासन व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

शिविर केसराराम गोदारा, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, विकास अधिकारी रामचन्द्र जाट, सरपंच धनी देवी, गोवर्धन खिलेरी, राजेश मंडा, खीयाराम गोदारा, हरीराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular