Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकांग्रेस से निष्‍कासित नेता से भाटी ने की मुलाकात, सियासी हलचलें हो...

कांग्रेस से निष्‍कासित नेता से भाटी ने की मुलाकात, सियासी हलचलें हो गई तेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश की बाड़मेर-जैसलमेर सीट सबसे हॉट बनी हुई है। यहां निर्दलीय प्रत्‍याशी रविन्‍द्र सिंह भाटी ने कांग्रेस और भाजपा को जोरदार टक्‍कर देते हुए मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। इस बीच, भाटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विधायक भाटी ने रविवार को कद्दावर नेता एवं हल में कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक अमीन खान से मुलाकात की।

इसकी जानकारी भाटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर साझा कर दी। भाटी ने अमीन खान से मुलाकात कर हज यात्रा की मुबारकबाद दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘थार की वो शख़्सियत जिन्होंने हमेशा सौहार्द व भाईचारे को बनाये रखा, वाक़ई वर्तमान राजनीति में ऐसे क़द्दावर नेता नहीं बचे। आज शिव के पूर्व विधायक आदरणीय अमीन ख़ान साहब से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया।’

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में रविंद्र सिंह भाटी कांग्रेस के अमीन खान के खिलाफ चुनाव लड़े थे। जिसमें भाटी की जीत हुई और अमीन खान तीसरे नंबर पर रहे। अमीन खान ने रविंद्र भाटी से चुनाव हारने के बाद भी इस बार लोकसभा चुनाव में भाटी का सपोर्ट किया।

वहीं, लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त होने का कारण बताया और कार्रवाई करते हुए 26 अप्रैल को अमीन खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। अमीन खान 5 बार विधायक रह चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular