Monday, May 20, 2024
Hometrendingसुथारों की बड़ी गुवाड़ में भैरवाष्‍टमी की धूम, शरद ऋतु में करेंगे...

सुथारों की बड़ी गुवाड़ में भैरवाष्‍टमी की धूम, शरद ऋतु में करेंगे श्‍वानों की सेवा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भैरवाष्‍टमी पर बीकानेर के भैरव मंदिरों में पूजा-अर्चना और अभिषेक की धूम रही। इसी क्रम में सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित श्री कोडाना पंच भैरव मंदिर में भैरव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Shree Kodana Panch Bhairav Temple
Shree Kodana Panch Bhairav Temple

समिति के अध्यक्ष जीडी पुरोहित (धरनोक) ने बताया कि भैरवाष्‍टमी पर बटुक मण्डल की ओर से भैरव प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया तथा मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया गया। शाम को महा आरती का आयोजन हुआ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता विजय मोहन जोशी मौजूद रहे। पुरोहित ने बताया कि आज ही के दिन से श्री कोडाना पंच पाटा मण्डल व परमार्थ सेवा के संयुक्त तत्वावधान में पूरी शरद ऋतु के दौरान संभवतः पूरे बीकानेर में प्रतिदिन श्‍वानों के लिए भोजन का निर्माण व वितरण किया जाएगा।

भैरवाष्‍टमी पर हुए आयोजन में आयोजन के समिति के अजय, चंद्र कुमार, उमेश शर्मा, प्रेमशंकर पुरोहित, रवि कुमार, अंग्रेज पुरोहित, रोहित बोड़ा, अमरदीप बिस्सा, सहीराम चौधरी सहित अन्‍य भक्‍तजनों की सक्रिय भागीदारी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular