Thursday, April 18, 2024
Hometrendingबेसिक पी.जी. महाविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय साइक्लिंग प्रतियोगिता का समापन

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय साइक्लिंग प्रतियोगिता का समापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बेसिक पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की ओर से अन्तर महाविद्यालय साइक्लिंग (रोड़/ट्रेक) (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप अवार्डी रामकरण चौधरी एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने हरी झण्डी दिखाते हुए किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय आब्जर्वर किसन पुरोहित, चैयरमेन नॉमिनी श्रवण डूडी, अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी दयालराम सारण, साइक्लिंग के तकनीकी अधिकारी दिलीप कस्वां, शिवरतन जाट, हरिराम तर्ड, सूरजमल, रामनारायण चौधरी, कपिल बिश्नोई, ओमप्रकाश जाट आदि ने सहयोग किया।

इस प्रतियोगिता के लिए बीकानेर संभाग के बेसिक पी.जी. महाविद्यालय, राजकीय डूँगर महाविद्यालय, एमजीएसयू यूटीडी, राजकीय एम.एस. महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, देशनोक, रामपुरिया महाविद्यालय, एनएसपी महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, नोखा आदि महाविद्यालयों के लगभग 100 छात्रछात्रा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

पुरुष साईक्लिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 किमी. मास स्टार्ट में राजकीय महाविद्यालय देशनोक के मानव सारड़ा ने प्रथम स्थान, एमजीएसयू यूटीडी के विनोद जाट ने दूसरा स्थान, गणेश बेनीवाल ने तृतीय स्थान, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राधाकिसन ने चतुर्थ स्थान, एनएसपी महाविद्यालय के सुरेश जाट ने पांचवां स्थान, एमजीएसयू यूटीडी के रामनिवास भाम्भू ने छठा स्थान, रामपुरिया महाविद्यालय के ओमप्रकाश तर्ड ने सातवां स्थान, डूंगर महाविद्यालय के महेन्द्र जाट ने आठवां स्थान, एमजीएसयू यूटीडी के भागीरथ ने नौवां स्थान, एनएसपी महाविद्यालय के मुकेश ने दसवां स्थान, एमजीएसयू यूटीडी के राजेश राव ने ग्यारहवां स्थान, उज्ज्वल गहलोत ने बारहवां स्थान, विनोद सारण ने तेरहवां स्थान, एनएसपी महाविद्यालय के कुशल बिश्नोई ने चौदहवां स्थान, बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के रामदेव सिंवर ने पन्द्रहवां स्थान, मनीष मान ने सोलहवां स्थान प्राप्त किया। महिला साईक्लिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत कविता सियाग, निरमा, तरुणा बिश्नोई, सुमन सियाग, बृजा प्रतियोगिता के अन्तर्गत कविता सियाग, निरमा, तरुणा बिश्नोई, सुमन सियाग, बृजा प्रजापत, पूजा बिश्नोई, परमेश्वरी कुमावत, माया डूडी का चयन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्री सौरभ महात्मा, सुश्री संध्या व्यास, सुश्री श्वेता पुरोहित, सुश्री प्रियंका देवड़ा, श्रीमती अर्चना व्यास, श्री अजय स्वामी, श्री जयप्रकाश, श्री हिमांशु व्यास, श्री गणेश दास व्यास, सुश्री जयन्ती व्यास, सुश्री ज्योत्सना पुरोहित, श्री हितेश पुरोहित, श्री पंकज पाण्डे, श्री महेन्द्र आचार्य, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular