Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबाल साहित्य अकादमी ने पुरस्कारों के लिए मांगी प्रविष्टियां, 28 जून तक...

बाल साहित्य अकादमी ने पुरस्कारों के लिए मांगी प्रविष्टियां, 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, राजस्थान ने वर्ष 2023-2024 योजना के अंतर्गत विभिन्न अकादमी पुरस्कारों के लिए राजस्थान निवासी लेखकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है। अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि 28 जून, 2023 तक अकादमी कार्यालय अकादमी संकुल, जे-15 झालाना संस्थानिक क्षेत्र, झालाना डूंगरी, जयपुर को पुरस्कार के लिए पुस्तकें प्रेषित की जा सकती हैं।

अकादमी उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा ने बताया कि यादवेन्द्र शर्मा ’चन्द्र’ बाल कहानी पुरस्कार, विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन, सुधा जौहरी बाल नाटक, शकुन्तला सिरोठिया शिशु एवं बाल गीत, यशवंत रूचिर बाल उपन्यास, ओंकार लाल शास्त्री बाल इतिहास, अनंत कुशवाहा बाल चित्र कथा, मोहन मंडेला किशोर गीत, तारा दत्त निर्विरोध बाल प्रेरणा लेखन, भगवंत शरण चतुर्वेदी बाल कविता, मोहन लाल ओझा ग्रामीण कथेतर बाल साहित्य, अनुपम परदेशी प्रथम कृति पुरस्कार, रांगेय राघव अनुवाद पुरस्कार तथा रामनाथ कमालकर बाल साहित्य परख पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। इसी के साथ 6 से 9 वर्ष के बाल वर्ग के लिए लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार तथा 10 से 18 वर्ष के किशोर वर्ग के लिए काली बाई पुरस्कार के लिए भी प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

अकादमी सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान का निवासी लेखक वर्ष 2020 से 2022 में प्रकाशित बाल साहित्य की पुस्तकें पुरस्कार योजना में भेज सकते हैं। पुस्तक का प्रथम संस्करण ही मान्य होगा। प्रत्येक प्रस्ताव के लिए पुस्तक की चार प्रतियां भेजनी होंगी। स्वयं लेखक या अन्य कोई व्यक्ति भी प्रस्ताव भेज सकते हैं लेकिन लेखक की सहमति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिन रचनाकारों को अकादमी से वर्ष 2022-23 में पुरस्कार प्राप्त हो चुका है, वे आगामी तीन वर्षाें तक आवेदन के पात्र नहीं होंगे। बाल और किशोर वर्ग के पुरस्कार प्रविष्टि के साथ आयु प्रमाणपत्र संलग्न करना आवश्यक है। नियमों की विस्तृत जानकारी अकादमी कार्यालय से ली जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular