Wednesday, January 29, 2025
Hometrendingबी.काॅम. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम में बेसिक पी.जी. काॅलेज के...

बी.काॅम. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम में बेसिक पी.जी. काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से स्नातक स्तर पर बी.काॅम. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये हैं। इस अवसर पर बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी बी.काॅम. परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।

स्नातक स्तर पर विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त किये है जिसमें राजीव व्यास 79 प्रतिशत, तुषा आचार्य 72 प्रतिशत, अभिजीत पुरोहित ने 71 प्रतिशत, राघव पुरोहित 71 प्रतिशत, विजेता पारीक 71 प्रतिशत, गरिमा गहलोत 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय में 90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं जो कि महाविद्यालय को गौरवान्वित करता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम रहने पर छात्र-छात्राओं के साथ खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बेसिक पी.जी. काॅलेज का सर्वोतम परीक्षा परिणाम रहने पर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी। समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं व्याख्यातागण की मेहनत व छात्रों की लगन को इसका श्रेय दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डाॅ. मुकेश ओझा, डाॅ. रमेश पुरोहित, डाॅ. रोशनी शर्मा, वासुदेव पंवार, शिवशंकर उपाध्याय, माधुरी पुरोहित, प्रभा बिस्सा, सौरभ महात्मा, गणेश दास व्यास, पंकज पाण्डे, हितेश पुरोहित, राजीव पुरोहित, ललित आचार्य आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular