





बीकानेर Abhayindia.com एनएसएस इकाई, आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा गोद लिए गए गांव हुशंगसर के विद्यालय ग्लोबल ब्राइट चिल्ड्रन पैराडाइज़ स्कूल में एक दिवसीय शिविर “जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एवं उचित पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय की छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सही उपायों की जानकारी देने से हुई। छात्राओं को बताया गया कि उचित स्वच्छता अपनाने से संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। साथ ही, संतुलित आहार और पोषण के महत्व को समझाते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता, सहायक आचार्य गायत्री पी.एम. ने मासिक धर्म स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वच्छता बनाए रखना और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना किशोरियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। वक्ता डॉ महेंद्र कुमार यादव ने सफ़ाई और वन संपदा संरक्षण पर विचार व्यक्त किए इसके बाद, एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में श्रमदान किया। उन्होंने विद्यालय की सफाई की और पौधों को पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि किशन सोनी ने किया और आश्वासन दिया कि गांव में आगे भी विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम, सरकारी व गैर-सरकारी नीतियों की जानकारी और रैलियों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर बनवारी लाल एव छात्राओं ने इस प्रयास की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।





