Thursday, January 23, 2025
Hometrendingडीपीएस के वार्षिकोत्सव में मनमोहक प्रस्तुतियां 

डीपीएस के वार्षिकोत्सव में मनमोहक प्रस्तुतियां 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दयानंद पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम के वार्षिकोत्सव में सोमवार को स्कूल के अमर रंगमंच पर नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रेरणादायक चित आकर्षक व मनोरंजन थी। खचाखच भरे हॉल में अभिभावकों अतिथियों ने कार्यक्रमों को करतल ध्वनि कर सराहा। सभी कार्यक्रम में बच्चों की अलग-अलग पोशाक भी आकर्षण का केंद्र बनी थी।

Dayanand Public School Bikaner
Dayanand Public School Bikaner

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उपकुलपति भागीरथ सिंह बिजारणियां ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बिजारणियां ने अपने संबोधन में कहा स्कूल के छात्रों ने गजब के पूर्वाभ्यास के साथ भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुति दी है। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करें।

Dayanand Public School Bikaner
Dayanand Public School Bikaner

शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक देव लता ने बच्चों में मानवीय मूल्यों तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने की बात कही। इस अवसर पर शाला के प्रधान व कार्यक्रम अध्यक्ष इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता। शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से आज स्कूल इस मुकाम तक पहुंचा है। उन्होंने नन्हें बालकों की सांस्कृतिक गतिविधियों की अर्जित उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का आगाज गायत्री मंत्र व सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ कार्यक्रम में पौष्टिक आहार, करो योग रहो निरोग, व्यायाम द्वारा स्वास्थ्य के माध्यम से व्यायाम की महत्ता को बताया गया। भारत के रंग मस्ती भरा नृत्य उत्साह पूर्ण देशभक्ति व राजस्थानी घूमर ने दर्शकों का मन मोहा। नन्हे बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए हुए नृत्य किया तो दर्शक करतल ध्वनि करने पर मजबूर हो गए।

प्राचार्य विश्वजीत गौड़ ने अपने प्रगति प्रतिवेदन में विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रेय मोहता ने दिया। वहीं, कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मुक्ता राजवंशी वह छात्रा एकता अवेलिया ने किया।

पीएमएवाई में गलत रिपोर्ट तो सम्बंधित होगा सस्पेंड-गौतम, जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की क्लास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular