अभय इंडिया डेस्क. चीन के हैकर्स के नापाक मंसूबों से भारत में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। चीनी हैकर्स ने इस बार भारतीय वॉट्सऐप यूजर्स को टारगेट किया है। इसके लिए भारतीय सेना ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो जारी करके इस संबंध में सभी को सतर्क रहने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहला मौका नहीं है जब भारतीय सेना ने इस तरह का अलर्ट जारी किया हो, इससे पहले भी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात सैनिकों को भी सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर आगाह कर दिया था। सेना की ओर से वीडियो ट्वीट कर कहा गया है कि भारतवासी सजग, सतर्क और सुरक्षित रहें, क्योंकि इन दिनों हैकिंग जोरों पर है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट समय समय पर चैक करें। पर्सनल और ग्रुप अकाउंट के लिए भी सावधान और सुरक्षित रहें। वॉट्सऐप हैकर्स के लिए एक नया प्लेटफॉर्म है। हैकर्स वॉट्सऐप ग्रुप में आसानी से सेंध लगाकार हैकिंग को अंजाम दे सकते हैं। +86 से शुरू होने वाले चीनी नंबर आपके सोशल मीडिया अकाउंट डाटा पर सेंध लगा सकते हैं।
यह जानकारी सेना के ट्विटर हैंडल एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस (एडीजीपीआई) से साझा की गई है।