Saturday, January 25, 2025
Hometrendingआंदोलन को एक और बड़ी सफलता : नियमित डीपीसी एवं यथावत पदस्थापन...

आंदोलन को एक और बड़ी सफलता : नियमित डीपीसी एवं यथावत पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण के आदेश जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर द्वारा किए गए आंदोलन को एक और बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2024-25 की नियमित डीपीसी में 797 प्रशासनिक अधिकारियों के चयन आदेश एवं यथावत पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण के आदेश जारी हो गए है।

संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बातयसा कि शिक्षा निदेशक आशीष मोदी द्वारा वर्ष 2024-25 की नियमित डीपीसी में चयनित 797 अधिकारियों के वर्तमान पदस्थापना स्थान पर ही कार्यग्रहण करने के आदेश जारी कर 03-02-2025 तक कार्यभार ग्रहण तिथि तय की गई है।

आचार्य ने बताया कि वार्षिक कार्यमुल्यांकन प्रतिवेदनों एपीआर की पूरी जानकारी प्रशासन स्तर पर मण्डल अधिकारियों से दिनांक 27.01.2025 तक भिजवाने को पाबंद किया गया है इसलिए इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पदों पर वर्ष 2024-25 की नियमित डीपीसी  दिनांक 29.01.2025 बुधवार को होगी।

प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेश परामर्शक बलवेश चांवरिया, विष्णु दत्त पुरोहित, गिरिराज हर्ष, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, प्रदेश महामंत्री ओम विश्नोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी, राजेश पारीक, नीरज भटनागर, कृष्ण कुमार कल्ला, रामचंद्र वाल्मीकि सहित प्रदेश, संभाग, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल एवं शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही 1986 के साथियों के लिए राज्य सरकार से छाया पदों को स्वीकृत कर डीपीसी में चयन करने की मांग की है तथा सभी मण्डलों में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक एवं वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी पदों पर डीपीसी जनवरी माह में ही सम्पन्न करने की पुरजोर मांग की है। आचार्य ने पदोन्नत अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशालय पर संध के द्वारा दिये गये 54 दिनों के अनिश्चितकालीन धरने की बड़ी सफलता है शिक्षा प्रशासन अपना वादा निभा रहा है जो कि धरना स्थगित करने के समय दिया गया था।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular