Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingऑवर फॉर नेशन की टीम का एक और कमाल, पॉश इलाके में...

ऑवर फॉर नेशन की टीम का एक और कमाल, पॉश इलाके में अनदेखी के शिकार पार्क की बदल दी सूरत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में लंबे समय से सतत रूप से श्रमदान करने के क्रम में ऑवर फॉर नेशन की टीम ने एक और पार्क की सूरत बदल दी है। यह टीम फ़रवरी के अंतिम रविवार से लगतार हर रविवार सादुलगंज स्थित एक पार्क में श्रमदान कर रही है। लगभग डेढ माह के अथक श्रमदान पार्क की फ़िज़ा ही बदल दी है।

आपको बता दें कि कचरे का डंपिंग यार्ड बना ये पार्क सिस्‍टम की अनदेखी का शिकार बन गया था। सामजिक तत्वों द्वारा अनैतिक कार्यो का अड्डा बन गया था। गहरी झाडियों के कारण दिन के समय भी पार्क में घुसना असंभव सा था। वो भी पॉश इलाके में। टीम ऑवर फॉर नेशन ने इसकी सुध लेकर सुधार करने का निश्चय किया। हर रविवार वहां श्रमदान करके लगभग 20 ट्राली कचरा वहां से हटाया। पार्क को झाड़ मुक्त किया। पेड़ों की ट्रिमिंग की। पार्क में सफाई का करीब 90 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है। रविवार के सफाई अभियान में CA सुधीश शर्मा, CA वसीम राजा, डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ फ़ारूक़ अहमद, समीक्षा बागरी, गौतम, अरविन्द शर्मा, प्रदीप शर्मा, शक्ति सिंह, रतन लाल अरोरा, राकेश गुज्जर, रामहंस मीणा, मानक व्यास, सुशील यादव, अरुण चम, गजेंद्र सरीन, मो. हसन, बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह शामिल रहे।

राजस्‍थान कांग्रेस : सदस्‍य बनाने थे 50 लाख, बनाए 29 लाख, दो मंत्री और तीन विधायक रहे टॉप…

राजस्‍थान : बीकानेर सहित पांच जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश और अंधड़ का अलर्ट

ओवैसी की पार्टी की राजस्‍थान में एंट्री, 35 सीटों पर नजर, रिटायर्ड नौकरशाह संभाल सकते हैं कमान…

सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग, पीके ने दिया प्रेजेंटेशन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular