बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) के कर्मचारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि बीकेईएसए के कर्मचारी प्रमोद वर्मा ने जेएनवीसी थाने में आजम खान सहित अन्य के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। घटनाक्रम के अनुसार, गत 28 जनवरी को वह कंपनी की गाड़ी में घर की ओर जा रहा था। उसके साथ गाड़ी का चालक भी था। रास्ते में जब वे पवनपुरी में नागणेचीजी के पास पहुंचे तो वहां बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे कार लगाकर रास्ता रोक लिया। बाद में आरोपियों ने लाठी, सरियों से हमला बोल दिया।
इस मामले की जांच कर रहे बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। शिनाख्त परेड के बाद उसकी पहचान उजागर की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में इससे पहले एक आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि दो–तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।