बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में हिंदू जागरण मंच ने मंगलवार दोपहर नगर निगम प्रशासन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने आयुक्त यशपाल आहूजा से कहा कि नगर निगम में बिना जांच पडताल किए आनन-फानन में विवाह प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। पांच जनवरी को एक मामले में एक ही दिन में आवेदन करने के साथ ही विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने कहा कि मंच व हिंदू समाज इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगा। हिंदू
जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने कहा कि इससे पहले भी निगम द्वारा ऐसा किया गया था, जिसका उन्होंने उसका विरोध किया था फिर भी निगम द्वारा बगैर जांच के प्रमाण पत्र बनाए जा रहे है। जिसके विरोध में आज उन्होंने प्रदर्शन कर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने ओर फर्जी तरीके से बनाए गए विवाह प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा दोबारा होने पर आंदोलन किया जाएगा। निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने मामले में जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।