Saturday, May 11, 2024
Hometrendingफिर जोर पकडऩे लगी एलिवेटेड रोड़ की मांग, आंदोलन की चेतावनी

फिर जोर पकडऩे लगी एलिवेटेड रोड़ की मांग, आंदोलन की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही बीकानेर शहर में एलिवेटेड रोड की मांग जोर पकडऩे लगी है। अनेक संगठनों ने एलिवेटेड रोड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी में रहे कि कोटगेट क्षेत्र को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये शहरवासियों की मांग पर तत्कालीन भाजपा सरकार ने यहां एलिवेटेड रोड को मंजूरी देकर 138 करोड़ का बजट मुहैया कराने की घोषणा कर थी, लेकिन केईएम रोड़ व्यापारियों ने एलिवेटेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। इसके बाद प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। 

यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण विधानसभा चुनावों में भी नेताओं ने इसे लेकर अपनी जुबान बंद रखी।  लेकिन मंगलवार को यहां कोटगेट रेलवे क्रोसिंग पर स्कूटी सवार युवती के ट्रेन की चपेट में जाने की घटना के बाद एलिवेटेड रोड की मांग ने एकबार फिर जोर पकड़ लिया। इसे लेकर कोयला गली व्यापार एसोसिएशन के विजय शंकर गहलोत ने कहा कि शहर के बीचोंबीच बने कोटगेट के रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों की चपेट में अनेक लोग जान गंवा चुके है और आये दिन हादसे होते है। इस पीड़ा से निजात दिलाने के लिये हर हाल में एलिवेटेड रोड बननी चाहिए। वहीं फूल कारोबारी अनीस बागवान ने कहा कि एलीवेटेड रोड ही कोटगेट क्षेत्र में विकराल हुई ट्रेफिक जाम की समस्या का विकल्प है, लेकिन केईएम रोड के कुछ दुकानदार अपने निजी हित के लिये एलीवेटेड रोड़ में बाधक बने है, जिन्होने झूठे तथ्यों के आधार पर एलिवेटेड रोड़ का निर्माण रूकवाने के लिये हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि हम पिछले कई सालों से एलिवेटेडर रोड निर्माण के लिये संघर्ष कर रहे है, तत्कालीन भाजपा सरकार ने एलिवेटेड को मंजूरी भी दे दी लेकिन कईएम रोड के कुछेक दुकानदार बाधा बन गये है। त्रिलोक सिंह ने कहा कि एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू कराने की मांग को लेकर फिर आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा।

बीकानेर : भाजपा मौका आने पर करेगी भीतरघातियों का ऐसे हिसाब…

रैकिंग में ऐसे लुढ़क कर सातवें पायदान पर आ गई बीकानेर पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular