Sunday, May 12, 2024
Hometrendingपुष्करणा सावा : वसुधा महिला शक्ति शुरू करेगी अनूठी पहल

पुष्करणा सावा : वसुधा महिला शक्ति शुरू करेगी अनूठी पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वसुधा महिला शक्ति संगठन की विशेष बैठक लाली बाई बगेची के पास स्थित संस्था कार्यालय में बुलाई गई। इसमें आगामी 21 फरवरी को होने वाले पुष्करणा ओलम्पिक सावे पर चर्चा की गई। संस्था अध्यक्ष रुचि पेड़ीवाल ने बताया कि इस सावे को महाकुंभ पर्व एवं त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। संस्था एवं इससे जुड़े सभी सदस्य इस कार्यक्रम में तन-मन-धन से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। अध्यक्ष रुचि ने बताया कि संस्था पिछले बार की तरह इस बार भी आने वाले सावे में बीकानेर और कोलकाता के भामाशाहों के सहयोग से इस कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान करेंगे।

संस्था सचिव शालिनी आचार्य ने संस्था द्वारा पूर्व में किये गए सामूहिक विवाह के कार्यक्रम और अन्य उल्लेखनीय कार्यो पर विस्तार से समस्त उपस्थित लोगों को अवगत कराया। शालिनी ने बताया कि पुष्करणा सावे में वसुधा महिला शक्ति संगठन आर्थिक रूप से असक्षम परिवारों को चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन कर गुप्त रूप से उन परिवारों को सहयोग प्रदान करेगी। शालिनी ने सावे के कार्यक्रम का प्रभारी संस्था उपाध्यक्ष अंजू आचार्य एवं दीपिका हर्ष को बनाया गया है। उपाध्यक्ष अंजू आचार्य ओर दीपिका हर्ष ने बताया कि संस्था के सभी टीम के सदस्य आर्थिक रूप से असक्षम परिवारों को चिन्हित कर उनको खिरोडे की सामग्री यथा चावल, चीनी, मूंग छिलका दाल, बड़ पापड़, पापड़ आदि रीति-रिवाज अनुसार निशुल्क प्रदान करेंगी एवं साथ ही साथ चिन्हित रजिस्टर्ड दुल्हनों का मेकअप संस्था कार्यलय पर निशुल्क किया जाएगा।

उपाध्यक्ष अंजू ने बताया कि उपरोक्त सावे में हिस्सा लेने वाले परिवार अपना रजिस्ट्रेशन स्थानीय कार्यालय कमला कुंज लाली बाई की बगेची के पास एवं ब्यूटीनेशन पारलौर रानी बाजार में करवा सकते हैं।

रैकिंग में ऐसे लुढ़क कर सातवें पायदान पर आ गई बीकानेर पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular