Friday, May 17, 2024
Hometrendingखेल: साइक्लिंग में रजत पदक जीतने के बाद आज बीकानेर पहुंंची मोनिका...

खेल: साइक्लिंग में रजत पदक जीतने के बाद आज बीकानेर पहुंंची मोनिका गाट, खेल प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में मोनिका गाट ने सिल्वर(रजत) पदक जीतने के बाद आज बीकानेर पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने गाट का भव्य स्वागत किया।

Preview YouTube video साइक्लिंग में रजत पदक जीतने के बाद बीकानेर पहुंचने पर मोनिका गाट का हुआ स्वागत…

सुबह 10 बजे बीकानेर स्टेशन पहुंची साइक्लिंग की टीम का खेल प्रेमियों ने माालाएं पहनाकर स्वागत किया। मोनिका गाट बीकानेर के करमीसर की निवासी है। उसने महाराष्ट्र के पनवेल में ५ से ८ मार्च तक हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ३० किमी रोड क्रिटेरियम रेस में रजत पदक जीता है। स प्रतियोगिता में राजस्थान को महिला वर्ग का पहला पदक मोनिका गाट ने दिलाया है। बीकानेर स्टेशन पर गाट के स्वागत में बड़ी संख्या में करमीसर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए खेल प्रेमियों ने इसे बीकानेर के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

लक्ष्य इंडिया टीम…

बीकानेर स्टेशन पर पहुंचने पर मोनिका गाट ने अभय इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि उनका लक्ष्य भारत की साइक्लिंग टीम का नेतृत्व करने का है। इसके लिए वे कड़ी महनत करेगी। अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के लिए मेडल जीतने की तमन्ना है। अपने उपलब्धि का श्रेय गाट ने अपने प्रशिक्षक किशन पुरोहित, श्रवण डूडी, दिलीप कस्वां व अपने पिता धर्माराम गाट को देती है।

Preview YouTube video साइक्लिंग में मनोज जाट ने जीता टीम का गोल्ड मेडल

यह रहे मौजूद…

बीकानेर स्टेशन पर पहुंचने पर मोनिका के पिता धर्माराम, कोच किशन पुरोहित, श्रवण डूडी, ओमप्रकाश जाट, दिलीप कस्वां, चंद्र प्रकाश सुथार, अशोक पारीक, भोमराज गाट, रुघाराम भादू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular