







बीकानेर Abhayindia.com आमजन से संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने गुरुवार को कलक्टरी पर हजारों समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। सुबह से चल रहे धरने के बाद भाटी ने जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को ज्ञापन देकर नेशनल हाइवे पर हुए अतिक्रमण खत्म करने, खासतौर से करमीसर तिराहा पर यातायात की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग पर प्रशासन के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। इस दौरान भाटी ने शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर एसपी से भी व्यवस्था में सुधार का आग्रह किया।
आपको बता दें कि कर्मचारी मैदान में पूर्व मंत्री भाटी के पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंच गए। भाटी के पहुंचने के बाद संख्या हजारों तक पहुंच गई। धरने के बाद भाटी ने समर्थकों के साथ सभा कक्ष में कलक्टर व एसपी के साथ लंबी वार्ता की। भाटी ने गोचर और नेशनल हाइवे पर हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस दौरान धरनास्थल पर “जब जब भाटी बोला है, राज सिंहासन डोला है“, “भाटी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारे लगाए।



