









Bikaner. Abhayindia.com विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रत्याशी जोर-जोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। दीपोत्सव के चलते प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। इस बीच, आपको बता दें कि यहां चुनावी गर्मी दीपावली के बाद ही नजर आएगी। असल में, दीपावली के बाद राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो जाएंगे। इससे माहौल पूरी तरह चुनावी हो जाएगा। इस क्रम में 16 नवम्बर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीकानेर आ रहे हैं।
राहुल गांधी बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम के प्रत्याशियों के समर्थन में यहां रोड शो करेंगे। हालांकि, अभी तक रोड शो का रूट तय नहीं हो सका है लेकिन माना जा रहा है कि रूट इस तरह सैट किया जाएगा ताकि दोनों ही विधानसभा क्षेत्र कवर हो जाए। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी बीकानेर आ सकते हैं।
इधर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में भी कई दिग्गज नेता बीकानेर आ सकते हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित अन्य नेता यहां आ सकते हैं।





