




जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में गहलोत सरकार के मंत्री रमेश मीणा का चंबल के बीहड़ों में फायरिंग करते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा इस वीडियो में हाथ में बंदूक लेकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके विरोधी सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो चंबल नदी के किनारे करौली जिले के मंडरायल गांव का है। मीणा सपोटरा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। वह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक माने जाते हैँ। साल, 2020 में पायलट खेमे की बगावत के समय उन्हें नागरिक आपूर्ति मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन पिछले साल नवंबर में हुए मंत्रिमंडल के फेरबदल में उन्हें फिर मंत्री बनाकर ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। मीणा के एक समर्थक ने उनके द्वारा फायरिंग करते हुए वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था। पिछले सप्ताह कांग्रेस के विधायक वाजिब अली के स्वागत समारोह में उनके समर्थकों द्वारा बंदूक लहराने और फायरिंग करने का मामला सामने आया था।
राजस्थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…





