बीकानेर Abhayindia.com सुजानदेसर से गंगाशहर जाने वाले मुख्य रास्ता काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त था जिसका कार्य अभी शुरू हुआ है। भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की चांदमल बाग की दीवार जब से बनी है तब से अतिक्रमण कर रखा है मुश्किल से 15 से 20 फीट का रास्ता है। पानी का बहाव इधर आता है। बारिश के दौरान कई घंटों तक यह रास्ता जाम रहता है क्योंकि रास्ता ही छोटा है और आमजन हर वक्त ट्रैफिक जाम रहता है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने चांदमल दीवार को ढहा दिया था परंतु उसको उसका मलबा अभी तक नहीं हटाया। प्रशासन ने यह दिशा निर्देश जारी नहीं किए कि 60 फीट का रास्ता रहना चाहिए। ऐसा करने से किसी को भी नुकसान नहीं है क्योंकि यहां पर अभी फिलहाल किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है। जगह खुली पड़ी है। गहलोत ने बताया कि इस मार्ग पर ही साल में दो बार लोकदेवता बाबा रामदेवजी का मेला भरा जाता है। आमजन को आवागमन में परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के लोग जल्द ही जिला कलक्टर और संभागीय आयुक्त से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे।
- Advertisment -