बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के चार तथा अवैध निर्गमन के दो प्रकरण बनाए गए।
खनिज अभियंता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को खाजूवाला क्षेत्र में ग्राम 14 पीकेडी के निकट दो प्रकरण बनाए गए जहां खसरा संख्या 223/38 तथा 223/31 में जिप्सम का अवैध खनन करते पाया गया इस पर कार्रवाई करते हुए मौका पंचनामा बनाकर अली शेर पुत्र इलाईबक्स और आठ अन्य लोगों के विरुद्ध खाजूवाला थाना में दो एफआईआर दर्ज करवाई गई है। साथ ही दो अन्य प्रकरणों में भी थाना गजनेर में प्रथम सूचना रिपोर्ट पेश की गई।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में कानासर गांव के निकट खसरा संख्या 413 में खातेदार शंकर लाल पुत्र ओम प्रकाश तथा खसरा संख्या 411/1 तुलछाराम धुडाराम और अन्य के विरुद्ध मुर्रम खनिज का अवैध खनन पाए जाने पर पंचनामा बनाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खनिज अभियंता ने बताया कि सेरूणा गांव के निकट दो वाहनों में बालक्ले का अवैध परिवहन पाए जाने पर वाहन मय खनिज जब्त कर थाने को सुपुर्द किए गए।