






बीकानेर Abhayindia.com बीछवाल थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये का कृषि जिंस व ग्वार हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी अमरसिंहपुरा निवासी संजय अग्रवाल पुत्र सत्यपाल और नमन बंसल पुत्र संजय अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर 1,53,84,054 रुपए का कृषि जिंस व ग्वार हड़प लिया और माल की रकम को अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित कर खुर्द-बुर्द करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मधु छाजेड़ निवासी नई लाइन गंगाशहर, फर्म लिखमीचंद उदयचंद नई अनाज मंडी बीकानेर प्रोपराइटर शारदा देवी छाजेड़ निवासी नई लाइन गंगाशहर, फर्म महेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, नई अनाज मंडी बीकानेर जरिये प्रोपराइटर जतनलाल छाजेड़ निवासी नई लाइन गंगाशहर, राकेश छाजेड़, जिनेश छाजेड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



